यूको बैंक पर विधवा को फर्जी नोटिस भेजने और धमकाने का आरोप, उच्चस्तरीय जांच की मांग
- Post By Admin on Sep 13 2025

लखीसराय : जिले में यूको बैंक पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने मृतक ऋणधारी की विधवा को फर्जी नोटिस भेजकर धमकाने और दबाव बनाने का प्रयास किया। अधिवक्ता रजनीश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के नाम पर मृतक दीपक कुमार की पत्नी कुमकुम देवी को एक कथित नोटिस भेजा गया, जिसमें भुगतान न करने पर अदालत और जेल की धमकी दी गई।
कुमकुम देवी ने जब उस नोटिस का अवलोकन किया तो पाया कि यह पूरी तरह फर्जी है। इसमें न तो किसी अदालत या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मुहर थी और न ही किसी अधिकृत अधिकारी का हस्ताक्षर या केस नंबर दर्ज था। पीड़िता का कहना है कि उनके पति दीपक कुमार ने कृषि कार्य के लिए केसीसी लोन लिया था, लेकिन उनके निधन के बाद परिवार की आय का कोई साधन नहीं बचा। इसके बावजूद बैंक अधिकारी कथित तौर पर दबंग और असामाजिक तत्वों के साथ उनके घर पहुंचकर बार-बार धमकी देते हैं।
कुमकुम देवी ने भावुक होकर कहा कि जितिया जैसे पावन पर्व पर, जब महिलाएं अपने परिवार की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं, उन्हें न्यायालय का चक्कर लगाना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पीड़ा सुनने के लिए न तो कोई अधिकारी आगे आया और न ही कोई कर्मचारी मदद को तैयार हुआ। उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच, दोषी बैंक अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई और स्वयं व अपने नाबालिग पुत्र को कानूनी संरक्षण दिए जाने की मांग की है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से स्वतः संज्ञान लेकर न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई है।