दो महिला धंधेबाज गिरफ्तार, 22 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त
- Post By Admin on Mar 14 2024

लखीसराय : स्थानीय उत्पाद टीम ने दो महिला धंधेबाज को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही कुल 22 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब भी जब्त की है। वहीं, तीन पीने वाले को भी पकड़ने में सफलता पाई है। इस बात की जानकारी साझा करते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के चानन थाना क्षेत्र के धनवह मुसहरी से राजकुमार मांझी की पत्नी चिंता देवी को 13 लीटर के साथ जबकि हलसी थाना क्षेत्र के बन्डोल से राजो प्रसाद की पत्नी सुकन्सी देवी को 9 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले के हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर से तीन पीने वाले लोगों को नशे की हालत में पकड़ा गया है। जिनमें सूर्यगढ़ा थाना के आनंदपुर निवासी मधु यादव का पुत्र अमरजीत कुमार, चानन थाना के नगरदार टांड निवासी भुनेश्वर साहनी का पुत्र मनोरंजन कुमार रमानी तथा इसी गांव के आजो बिन्द का पुत्र पप्पू कुमार शामिल है।