बैंक लोन मामले में दो वारंटी गिरफ्तार
- Post By Admin on Jul 18 2024

लखीसराय: बैंक से लिए गए ऋण के पैसे नहीं लौटाने पर दर्ज हुए मामले 116/23 में न्यायालय से निर्गत वारंट के तहत जिले के कबैया थाना की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राज्यवर्द्धन कुमार ने बताया कि शहर के पुरानी बाजार कार्यानंद नगर निवासी उमाकांत सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार को जमूई मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, नया बाजार अष्टघट्टी पोखर से जयप्रकाश मोदी के पुत्र दिलीप कुमार को हिरासत में लिया गया है।
इन दोनों आरोपियों के खिलाफ ऋण नहीं लौटाने के मामले में कानूनी कार्रवाई के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया है और मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।