अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- Post By Admin on Mar 01 2025

लखीसराय : जिले में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को जिला उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुल 11 लीटर अवैध महुआ चुलाई देसी शराब बरामद की।
उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले आरोपी को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी, स्व. बाबूलाल मांझी के पुत्र चंद्रिका मांझी के पास सात लीटर अवैध शराब पाई गई। वहीं, दूसरे आरोपी चंदन केवट को टाउन थाना क्षेत्र के जोकमैला गांव से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास चार लीटर शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार दोनों तस्करों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि ये दोनों तस्कर लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे और उनकी गिरफ्तारी से नशा मुक्ति अभियान को एक बड़ी कामयाबी मिली है।