आपसी विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत, मामला दर्ज
- Post By Admin on Jun 29 2024

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक पक्ष के तीन लोग तथा एक पक्ष के एक लोग जख्मी हो गए। मेदनी चौकी थाने में मामले को लेकर काउंटर केस दोनों पक्ष की ओर से दर्ज कराया गया है।
इस बाबत मेदनी चौकी थानाध्यक्ष ने बताया कि मो. रिजवान के आवेदन पर मो. हसनैन, मो. मोजिन, मो. नसीम, मो. जावेद, मो. रमजान तथा मो. शाहिद के विरूद्ध मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष के मो. हसनैन के आवेदन पर मो. इलिया, मो. इरशाद, मो. महबूब, मो. कौशर, मों. अकरम, मो. जाकिर, मो. जसीम के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
मेदनी चौकी थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के इस मामले को एक पक्ष के मो. हसनैन तथा दूसरे पक्ष के मो. इलिया एवं मो. जसीम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।