रामगढ़वा में सीएसपी से दो लाख की लूट
- Post By Admin on Oct 04 2024

मोतिहारी : पुलिस की चौकसी को ठेंगा दिखाते हुए पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. यहां बाइक सवार अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के सीएसपी से लगभग दो लाख रुपये लूट लिए और फिल्मी स्टाइल में मौके से फरार हो गये. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.
जल्द पकड़े जायेंगे लूटेरे, बोले एसपी स्वर्ण प्रभात
मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सतपीपरा गांव का रहने वाला चंदन कुमार पनटोका में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी का संचालन करता है. वह प्रतिदिन की भांति अपने सीएसपी में काम कर रहा था.उसी समय अपाची बाइक से आए तीन अपराधी सीएसपी के अंदर घुस गये और हथियार के बल पर कैश काउंटर से दो लाख रुपया लूटकर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. सीएसपी संचालक ने इस घटना की जानकारी रामगढ़वा पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने लूट की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी समेत स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.घटना की जांच की जा रही है. घटना के उद्भेदन के लिए रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसएचओ रामगढ़वा और रक्सौल के अलावा डीआईओ की टीम बनाई गई है. जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.