अवैध शराब के दो धंधेबाज पकड़ाए
- Post By Admin on Jul 13 2024

लखीसराय : हर दिन पकड़ा रहे धंधेबाज एवं शराब की खेप यह साबित करती है कि जिले में एक भी दिन के लिए शराबबंदी पूर्णरूपेण सफल नहीं हो सकी है। रेल हो या सड़क हर ओर से अवैध हुई शराब की खेप जिले में दाखिल हो रही है और सरेआम होम डिलीवरी हो रही है। हालांकि उत्पाद टीम की सक्रियता से हर दिन धंधेबाज एवं पियक्कड़ पकड़ कर न्यायालय भी भेजे जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को भी दो धंधेबाज अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजे गए हैं। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए उत्पाद दारोगा ने बताया कि दरौक मोड़ बड़हिया थाना क्षेत्र से पटना जिले के पचमहला थाना के रामपुर डुमरा वार्ड 8 निवासी स्व. रामानंद सिंह के पुत्र रामनिवास कुमार को 4.680 लीटर अवैध विदेशी शराब की खेप के साथ स्काॅरपियो जब्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
इसके अतिरिक्त विक्रमपुर कजरा थाना क्षेत्र से जमुई जिले के गिदौर थाना के छेदलाही गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र सुकांत कुमार को 180 एमएल अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है।