फर्जी लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

  • Post By Admin on Mar 01 2025
फर्जी लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

लखीसराय : साइबर थाना पुलिस ने फर्जी लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी शेखपुरा जिले के रहने वाले हैं और लखीसराय शहर के पुराने बाजार स्थित धर्मराय चक में किराए के मकान में रहकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक स्पाइरल बाइंडिंग नोटबुक बरामद की, जिसमें ठगी के शिकार हुए लोगों के मोबाइल नंबर, ठगी गई राशि और अन्य अहम जानकारियां दर्ज थीं।

साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम और त्वरित कार्यवाही के लिए बनाए गए केंद्रीय पोर्टल के माध्यम से सक्रिय अपराधियों की जानकारी मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस की तकनीकी टीम ने जांच शुरू की और पाया कि मोबाइल नंबर 9007683902 से लोगों को प्रतिष्ठित कंपनियों का कर्मचारी बताकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी।

इस जानकारी के आधार पर एसपी के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया और टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक स्थित एक मकान पर छापेमारी की गई, जहां से शेखपुरा जिले के दीपक कुमार और राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया। दीपक कुमार अरियरी थाना क्षेत्र के नौकाडीह का निवासी है, जबकि राजा कुमार हजरतपुरमडरो का निवासी है।

साइबर डीएसपी ने ठगी के तरीके को बताते हुए कहा कि आरोपी पहले लोगों को फोन कर विभिन्न कंपनियों से लोन दिलाने का झांसा देते थे। फिर प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर पैसे ऐंठते और तुरंत अपना मोबाइल नंबर बंद कर देते थे। इसके बाद वे नया नंबर लेकर फिर किसी और को अपना शिकार बनाते थे।