अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
- Post By Admin on Jan 03 2025

पूर्वी चंपारण : जिले के गड़हिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी अपराध योजना को नाकाम कर दिया। गुरुवार को पकड़ीदयाल के एसडीपीओ दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में गड़हिया थाने की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो अपराध की योजना बना रहे थे। यह कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों में गड़हिया के आशिक कुमार और अरमान आलम शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक फाइटर और कीलनुमा कड़ा बरामद किया। छापेमारी दल में एसडीपीओ दुर्गा शक्ति के साथ गड़हिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, तकनीकी शाखा मोतिहारी और रिजर्व गार्ड के जवान भी शामिल थे। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है।