सिवाईपट्टी में अवैध हथियार के साथ दो अपराधकर्मी गिरफ्तार, बड़ा अपराध करने की बना रहे थे योजना

  • Post By Admin on Nov 26 2024
सिवाईपट्टी में अवैध हथियार के साथ दो अपराधकर्मी गिरफ्तार, बड़ा अपराध करने की बना रहे थे योजना

मुजफ्फरपुर : जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारियां बीते सोमवार को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गईं। जानकारी के अनुसार अपराधकर्मी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

गुप्त सूचना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमें सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष की टीम भी शामिल थी। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रघई मठ के पीछे से दो अपराधकर्मियों पंकज कुमार उर्फ अमित कुमार उर्फ छोटा डॉन और मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधकर्मी अवैध हथियार और कारतूस से लैस थे।

पंकज कुमार उर्फ अमित कुमार उर्फ छोटा डॉन का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसने अपने बयान में 22 जुलाई 2024 को मीनापुर थाना क्षेत्र में हुए फुलवरिया गोलीकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 5 कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। वहीं पंकज कुमार उर्फ अमित कुमार उर्फ छोटा डॉन का अहियापुर थाना में कांड सं0-1001/23 (धारा 307/34) अन्य कई गंभीर अपराधों में, मुकेश ठाकुर मीनापुर थाना कांड सं0-251/17, 288/17, 471/18, 510/19, 443/20, 398/22, 259/13 समेत अन्य गंभीर अपराधों में आपराधिक इतिहासत रहा है।

पुलिस ने सिवाईपट्टी थाना में कांड सं0-164/24 दर्ज कर मामले की अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों गिरफ्तार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने क्षेत्र में बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस द्वारा कहा गया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और समाज में शांति बनाए रखने के लिए निरंतर ऑपरेशन्स चलाए जाएंगे।