अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
- Post By Admin on Mar 18 2025

लखीसराय : जिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 5 लीटर महुआ चुलाई अवैध शराब बरामद की है। इस कार्यवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पहली कार्यवाई हलसी थाना क्षेत्र के कैन्दी गांव में की गई, जहां सुनील चौधरी, पिता स्वर्गीय सहदेव चौधरी को 2 लीटर महुआ चुलाई अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी कैन्दी वार्ड नंबर-12 का रहने वाला है और शराब बेचने के धंधे में लिप्त था।
वहीं, दूसरी छापेमारी पिरीबाजार थाना क्षेत्र के महसोनी गांव में हुई, जहां राजकुमार मंडल, पिता प्रकाश मंडल उर्फ फोरन मंडल को 3 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वह महसोनी वार्ड नंबर-12 का निवासी है।
दोनों मामलों में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्यवाई की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।