बाइक सवार दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 12 शराबी पकड़ाये
- Post By Admin on Oct 15 2024

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार के शाम से मंगलवार तक गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापामारी एवं चेकिंग अभियान चलाकर बाइक से शराब ले जा रहे दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा, जहां से 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है। जबकि 12 शराबी पकड़े गए हैं जिसमें दो दूसरी बार पकड़े गए है।
जिला उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार के अनुसार, टाउन थाना क्षेत्र के झरझरिया पुल के निकट से बाइक पर 1 लीटर शराब ले जा रहे तेतरहाट थाना क्षेत्र के माहिसोना निवासी रामदेव राम के पुत्र, बाइक चालक विश्वनाथ कुमार एवं कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड बिशहरी स्थान संसार पोखर के स्वर्गीय विशुनदेव राम के पुत्र कारू कुमार को एक लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। जबकि बाइक भी जप्त कर लिया गया है।
इधर टाउन थाना क्षेत्र के पचेना मे छापामारी के दौरान शराब तस्कर जगदीश यादव का पुत्र नेहरू यादव भागने में सफल रहा। जबकि वहां से 10 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है।
वही, झरझरिया पुल के निकट से ही बिसहरी स्थान बड़ी दरगाह के गणेश चौधरी का पुत्र मुकेश कुमार चौधरी शराब के नशे की हालत में दूसरी बार पकड़ा गया है। साथ ही, अमहरा थाना क्षेत्र के भेनौरा का कारु मांझी का पुत्र मधु मांझी, स्वर्गीय बसंत मांझी के पुत्र बाले मांझी,सिकंदरा मिर्जागंज के स्वर्गीय ब्रह्मदेव चौधरी के पुत्र भूषण चौधरी नालंदा जिला हिलसा थाना के दुलारचंद मांझी के पुत्र नीतीश मांझी,कवैया थाना क्षेत्र के छोटी कवैया का स्वर्गीय अयोध्या चौधरी के पुत्र बालेश्वर चौधरी, स्वर्गीय लखन चौधरी के पुत्र भोला चौधरी को शराब की नशे की हालत में पकड़ा गया है।
उधर बन्नुबगीचा थाना क्षेत्र के वियर पर चौक से किऊल थाना क्षेत्र के रायकुण्डी का स्वर्गीय धुरी मांझी के पुत्र गारो मांझी को दूसरी बार शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया है। जबकि उसी जगह से सूर्यगढ़ा थाना चंदनपुरा के मणि यादव का पुत्र अरुण कुमार, चानन थाना चुरामण बिगहा के स्वर्गीय दुखी चौधरी के पुत्र सतनारायण मिस्त्री किऊल थाना क्षेत्र के रायकुंडी के सुरेंद्र यादव के पुत्र नीतीश कुमार, जिला थाना जमुई के मनियाड्डा निवासी मथुरा राम चंद्रवंशी के पुत्र बब्लूराम चंद्रवंशी को भी शराब के नशे के हालात में पकड़ा गया है।
सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा जा रहा है।