एक शराब धंधेबाज समेत दो गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jul 14 2024
एक शराब धंधेबाज समेत दो गिरफ्तार

लखीसराय: नशाबंदी अभियान को सफल बनाने को लेकर उत्पाद पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे धर पकड़ एवं छापामारी अभियान के तहत शनिवार शाम से रविवार तक  में  जिला मुख्यालय चितरंजन रोड में से एक युवक को 2 लीटर शराब ले जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य शराबी को भी गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद पुलिस लखीसराय के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार चितरंजन रोड से पुरानी बाजार नया टोला, वार्ड नं०-09 के स्व. चुलाय चौधरी के पुत्र अवैध शराब धंधेबाज किशोरी चौधरी को 2 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य जगह छापामारी के दौरान चानन थाना क्षेत्र के कुन्दर बाजार से कुंदर राम वासी स्व. रासो मांझी के पुत्र नेमो मांझी उर्फ रंजीत कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।