शराब तस्करी में दो गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

  • Post By Admin on Nov 23 2024
शराब तस्करी में दो गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को टाउन थाना क्षेत्र के जोकमैला में छापेमारी कर दो लोगों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उत्पाद सब-इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि देवन केवट के पुत्र नगीना केवट के पास से तीन लीटर शराब और अनूप केवट के पुत्र रामजतन कुमार के पास से दो लीटर शराब बरामद की गई। दोनों आरोपी जोकमैला वार्ड संख्या 18 के निवासी हैं। मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई और मामले में आगे की जांच जारी है।