अवैध शराब बिक्री और सेवन मामले में दो गिरफ्तार

  • Post By Admin on Feb 28 2025
अवैध शराब बिक्री और सेवन मामले में दो गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के थाना बड़हिया अंतर्गत जैतपुर वार्ड 10-12 में अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने जनार्दन सिंह, पिता स्व. मुसो सिंह, निवासी जैतपुर, के कब्जे से 1.125 लीटर विदेशी शराब बरामद की। शराब की तस्करी के आरोप में जनार्दन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसी बीच, थाना रामगढ़ चौक क्षेत्र के भोमरिया वार्ड 40-14 से भी अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है। पुलिस ने मकेश्वर रविदास, पिता स्व. लखन रविदास, निवासी भोमरिया, को शराब पीते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पुलिस प्रशासन ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के प्रति पुलिस की गंभीरता बढ़ गई है।