अवैध शराब बिक्री मामले में दो गिरफ्तार

  • Post By Admin on Mar 05 2025
अवैध शराब बिक्री मामले में दो गिरफ्तार

लखीसराय : जिले में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है। ताजा मामले में किऊल और कबैया थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब के दो मामलों का खुलासा किया है।  

पहला मामला किऊल थाना क्षेत्र के विच्छवे मुसहरी वार्ड नंबर-06 का है, जहां उत्तम कुमार, पिता - स्व. बौधु लाल यादव को 4.750 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी न केवल शराब बेचने बल्कि खुद पीने का भी दोषी पाया गया।  

दूसरी कार्यवाही कबैया थाना क्षेत्र के जयनगर काली पहाड़ी वार्ड नंबर-33 में हुई, जहां पुलिस ने भोला प्रसाद साह, पिता - स्व. किशुन साह को अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 750 एमएल की रॉयल स्टैग की 4 बोतलें (कुल 3 लीटर) बरामद हुईं।  

पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत karywahi करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लखीसराय प्रशासन ने दोहराया है कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।