नौकरी का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 20 2024

लखीसराय : साइबर थाना लखीसराय ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा ठगी करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह गिरफ्तारी काशीचक (नवादा) और लखीसराय से की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलखुश कुमार (27 वर्षीय) और सोनू कुमार (28 वर्षीय) शामिल हैं।
कैसे करते थे ठगी?
साइबर अपराधियों का यह गिरोह पतंजलि, रिलायंस, हिमालया जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी पोस्टर लगाता था। ये पोस्टर बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए जाते थे। जिनमें मोबाइल नंबर दिया जाता था। लोग इन नंबरों पर कॉल करते थे। जहां उन्हें नौकरी दिलाने का वादा किया जाता था। इसके बदले, रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर उनसे पैसे की ठगी की जाती थी।
गिरफ्तारी और जांच:
साइबर थाना लखीसराय को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इस ठगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जांच में पता चला कि लखीसराय में एक संगठित गिरोह सक्रिय है। इसके बाद आरोपियों की पहचान कर 3 अक्टूबर को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
अवश्यकीय दस्तावेज़ और बरामदगी:
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ठगी से जुड़े कई पोस्टर, पर्चे और बैंक खाता संबंधित जानकारी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस अभियान में साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी के साथ प्रोग्रामर रत्नेश कुमार, डीईओ संतोष कुमार और डीआईयू टीम भी शामिल थी। साथ ही छापामारी और गिरफ्तारी के दौरान पुनि अमित कुमार, पुअनि संजीव कुमार और सिपाही गौतम कुमार आदि की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
ठगी पर कार्रवाई में सफलता:
इस सफलता से लखीसराय पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है और नागरिकों को ऐसे फर्जी विज्ञापनों से सतर्क रहने की अपील की है।