महिला छात्रावास में छात्रा का शव मिलने से मचा हड़कंप

  • Post By Admin on Aug 01 2024
महिला छात्रावास में छात्रा का शव मिलने से मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित एक महिला छात्रावास में एक छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। मृत छात्रा की पहचान मोतीपुर की रहने वाली आइशा कुमारी के रूप में हुई है, जो छात्रावास में रहकर कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थी।

जैसे ही छात्रा की मौत की खबर उसके परिवार वालों को मिली वे तुरंत छात्रावास पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि हॉस्टल में कुछ लोग आइशा को परेशान करते थे और उस पर चोरी का भी आरोप लगाया गया था। परिजनों ने कहा कि हॉस्टल के लोग उसे चोर कहकर चिढ़ाते थे और पूर्व में उसका बैग भी चेक किया गया था लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ था ।

आइशा के परिजनों ने हॉस्टल के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि अचानक उसे नीचे के कमरे से ऊपर शिफ्ट कर दिया गया था।

घटना की सूचना मिलने पर मिठनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएसीएच भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।