वेतन न मिलने से था परेशान ने शिक्षक ने फंदे से लटककर दी जान
- Post By Admin on Dec 28 2024
 
                    
                    कटिहार : बिहार के कटिहार जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यह घटना कटिहार नगर थाना इलाके के बाटा चौक स्थित एक होटल की है, जहां एक शिक्षक ने होटल के एक कमरे में फंदे से लटकर अपनी जान दे दी हैं। मृतक की पहचान कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हरी निवासी और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक 38 वर्षीय मोतिउर रहमान के रूप में हुई हैं।
महीनों से नहीं मिला था वेतन
मृतक के परिजनों ने बताया कि मोतिउर रहमान तालिमी मरकज में शिक्षक थे और उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिससे वे मानसिक तनाव में थे। वे घर से यह कहकर निकले थे कि कटिहार जाकर अपना वेतन लेंगे। हालांकि, उनके होटल में रुकने की जानकारी परिवार को नहीं थी ।
दरवाजा तोड़कर निकाला शव
नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि होटल के कमरे में हलचल न होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर मोतिउर रहमान को पंखे से लटका हुआ पाया गया।
पुलिस ने तुरंत शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।