कटिहार में बुर्का पहनकर कर रही थी शराब तस्करी, महिला गिरफ्तार

  • Post By Admin on Apr 18 2025
कटिहार में बुर्का पहनकर कर रही थी शराब तस्करी, महिला गिरफ्तार

कटिहार : जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब तस्करी के लिए एक महिला ने बुर्का पहनने का सहारा लिया। पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में शराब की तस्करी कोई नई बात नहीं है, लेकिन तस्करों के नए-नए तरीके हर बार चौंका देते हैं। इस बार तस्करी की यह कोशिश एक महिला ने की, जिसने शराब को साड़ी के नीचे टेप से बांधा और ऊपर से बुर्का पहनकर यात्रा कर रही थी।

कटिहार में उत्पाद विभाग की टीम को खुफिया सूचना मिली कि एक महिला तस्कर नौ लीटर अंग्रेजी शराब लेकर पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से ट्रेन के जरिए आ रही है। जैसे ही ट्रेन मनिया स्टेशन के पास पहुंची, महिला कॉन्स्टेबल ने संदिग्ध महिला से पूछताछ शुरू की और जब उसे बुर्का हटाने के लिए कहा गया तो वह घबरा गई। शक गहराते ही पुलिस ने सख्ती दिखाई, जिसके बाद महिला ने बुर्का हटाया।

जैसे ही महिला ने बुर्का उतारा, पुलिस भी हैरान रह गई। उसके शरीर पर साड़ी के नीचे शराब के टेट्रा पैक टेप से चिपकाए गए थे। पूछताछ में महिला ने अपना नाम संध्या देवी बताया और गांव माझेली का रहने वाली बताई गई। उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया और आगे की पूछताछ की जा रही है।

बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी तेल के टैंकर से, कभी लग्जरी गाड़ियों से और अब महिलाओं द्वारा बुर्के की आड़ में शराब की तस्करी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि शराब तस्करी का धंधा कितनी चालाकी से चलाया जा रहा है।

कटिहार उत्पाद विभाग की टीम ने सतर्कता और मुस्तैदी दिखाते हुए इस तस्करी को नाकाम किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। अब उससे यह भी पूछा जा रहा है कि वह किसके लिए शराब ला रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।