कटिहार की अल्पना को मिला टॉपर वेरिफिकेशन का बुलावा, टॉप 10 में आने की उम्मीद से क्षेत्र में खुशी का माहौल

  • Post By Admin on Mar 24 2025
कटिहार की अल्पना को मिला टॉपर वेरिफिकेशन का बुलावा, टॉप 10 में आने की उम्मीद से क्षेत्र में खुशी का माहौल

कटिहार : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कटिहार जिले के आजमनगर बाजार स्थित पोद्दार टोली निवासी अल्पना कुमारी ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। विज्ञान संकाय में शानदार प्रदर्शन के बाद उसे पटना से टॉपर वेरिफिकेशन के लिए बुलावा मिला है। अल्पना का दावा है कि वह प्रदेश के टॉप 10 विद्यार्थियों में शामिल हो सकती है। इस खबर के बाद इलाके में खुशी की लहर है और हर कोई उसकी मेहनत की तारीफ कर रहा है।

अल्पना कुमारी मजदूर पिता की बेटी है, जिसने तमाम कठिनाइयों के बावजूद अपनी पढ़ाई जारी रखी। मैट्रिक परीक्षा में भी वह 437 अंक लाकर अपनी प्रतिभा साबित कर चुकी है। अल्पना का कहना है कि उसने पूरी लगन और सेल्फ स्टडी से तैयारी की थी। वह मानती है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। अल्पना के इस बुलावे से आजमनगर बाजार के बबलू पोद्दार, विशाल पोद्दार, पंचायत समिति सदस्य राकेश पोद्दार, प्रेम पोद्दार, सनातन पोद्दार और अवधेश पोद्दार समेत कई लोगों ने खुशी जाहिर की। सभी का कहना है कि अल्पना जैसे मेधावी छात्र इलाके के लिए प्रेरणा हैं। सूत्रों के अनुसार, बिहार बोर्ड द्वारा 23 मार्च तक टॉपर्स की रैंकिंग तय कर ली जाएगी। टॉपर चयन के लिए बोर्ड की तीन-चरणीय प्रक्रिया होती है – पहले उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच, फिर हैंडराइटिंग मिलान और अंत में विषय विशेषज्ञों की मौजूदगी में इंटरव्यू और सवाल-जवाब का दौर।

रिजल्ट जल्द होगा जारी

बिहार बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि इंटर का रिजल्ट मार्च के अंत तक और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि टॉपर के फाइनल चयन के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। बिहार बोर्ड देशभर में सबसे तेजी से रिजल्ट जारी करने के लिए जाना जाता है। अल्पना की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि मुश्किल हालात भी किसी की राह रोक नहीं सकते। पूरे इलाके को अब उसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।