स्व. छठू चौधरी की जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Feb 22 2025
.jpg)
आरा : बिहार के प्रख्यात समाजसेवी एवं पाटलिपुत्र ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के पिता स्व. छठू चौधरी की जयंती के अवसर पर हसनबज़ार नारायणपुर स्थित बाबूजी विद्यामंदिर में शनिवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम व बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। इस दौरान स्व. छठू चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा, "स्व. छठू चौधरी का जीवन शिक्षा और समाजसेवा को समर्पित था। उन्होंने हमेशा समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया। यदि कोई समाज शिक्षित होगा, तो वह अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना सीखेगा और आगे बढ़ेगा।"
बसपा बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा, "मेरे पिता जी का मानना था कि शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है। हम इसी विचार को आगे बढ़ाने के लिए हर साल यह महोत्सव आयोजित करते हैं।" उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, मेहनत ही सफलता की कुंजी है।"
इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श दिया गया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान बाबूजी विद्यामंदिर के वार्षिक महोत्सव के तहत छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य व नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान छठू चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट*का भी उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, अभिमन्यु कुशवाहा, साजिद हुसैन, बक्सर जिलाध्यक्ष सुभास गौतम, विजय यादव, बबलू यादव, चंदन चौधरी, पवन राम, कुणाल किशोर, दिलीप कुमार, जनार्दन राम, राजा ख़ान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।