रियल एस्टेट कारोबारी की संदिग्ध मौत, शव नाले से बरामद

  • Post By Admin on Nov 22 2024
रियल एस्टेट कारोबारी की संदिग्ध मौत, शव नाले से बरामद

पटना : फुलवारी शरीफ के नोहसा निवासी रियल एस्टेट कारोबारी और बिल्डर मोहम्मद शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव गोविंदपुर मौर्य विहार स्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट पीएस कॉम्प्लेक्स के पास नाले से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

घटना के बाद मोहम्मद शब्बीर के परिवार और इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने घटना की गहन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा किया गया है।