पुराने आपसी विवाद को लेकर जमकर बरसे लाठी डंडे, जांच में जुटी पुलिस
- Post By Admin on Feb 04 2025
समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। घायल व्यक्ति को किसी तरह से बचाकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
जख्मी के परिजनों ने बताया कि विवाद पूर्व में हुआ था और वही पुराना विवाद फिर से तूल पकड़ गया। इस विवाद को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। इसमें लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामले को शांत किया और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
घटना के बाद घायल के परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी देने की बात कही है। पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है और संबंधित पक्षों से बयान लेकर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रही है।
सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किए गए घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उसकी गंभीर चोटों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस की जांच के बाद ही मामला और साफ होगा।