तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार महिला को रौंदा, चालक फरार

  • Post By Admin on Feb 11 2025
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार महिला को रौंदा, चालक फरार

समस्तीपुर : रोसड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 62 वर्षीय महिला लुकिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के सलहा वार्ड 12 निवासी बेचन साह की पत्नी लुकिया देवी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, लुकिया देवी अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से शहर की ओर आ रही थीं। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार महिला और उनका रिश्तेदार सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली का एक पहिया महिला के सिर को कुचलते हुए गुजर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि इस घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों से आवेदन प्राप्त कर पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।