24 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर और शराबी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Nov 25 2024
24 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर और शराबी गिरफ्तार

लखीसराय : जिले की उत्पाद पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों से 24 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर और एक शराबी को गिरफ्तार किया। उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर निवासी शिवनाथ पासवान के पुत्र अजय कुमार को 24 लीटर विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया।

वहीं, बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के गंगटिया घाट से बत्तसपुर गांव निवासी बजरंगी यादव के पुत्र मुकेश कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने इस कार्रवाई को सफलता मानते हुए शराब तस्करी और शराब के सेवन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।