यौन शोषण पीड़िता से थाने में अभद्रता, न्याय की लगाई गुहार

  • Post By Admin on Mar 11 2025
यौन शोषण पीड़िता से थाने में अभद्रता, न्याय की लगाई गुहार

समस्तीपुर : नगर थाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां यौन शोषण की पीड़िता ने केस के अनुसंधानकर्ता (IO) पर गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसने कांड संख्या 208/23 के तहत दफा 376, 366A समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया था, जिसमें अमर कुमार को IO नियुक्त किया गया था।  

पीड़िता ने बताया कि न्यायालय ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश दिया था, लेकिन IO अमर कुमार ने अभियुक्तों से मिलीभगत कर केवल खानापूर्ति की। जब उसने इस संबंध में IO से बात करने नगर थाना गई, तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता के अनुसार, इस दौरान थाना अध्यक्ष भी अपने कार्यालय में मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।  

पीड़िता ने इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है। गौरतलब है कि पीड़िता ने मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मथुरापुर विकास नगर निवासी रोहित कुमार (पिता विमल लाल) समेत अन्य को आरोपित किया था। बावजूद इसके, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से वह इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है।