सौरभ मर्डर केस : मुस्कान की मां का नया खुलासा, जानें बेटी ने कैसे गढ़ी थी ये कहानी

  • Post By Admin on Mar 21 2025
सौरभ मर्डर केस : मुस्कान की मां का नया खुलासा, जानें बेटी ने कैसे गढ़ी थी ये कहानी

मेरठ : दिलदहलाने वाले सौरभ राजपूत मर्डर केस ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पति पत्नी के रिश्ते को तार तार कर देने वाले इस वारदात ने हर किसी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे एक पत्नि अपने पति के साथ ऐसा कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर इस वारदात के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिख रहा है कि कैसे सौरभ राजपूत की मां बेटे के शव से लिपटकर बिलख रही हैं। वहीं पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला पुलिस की गिरफ्त में हैं। 

दरअसल सौरभ के खाने में पहले नशे की दवाई मिलाकर सौरभ को बेहोश किया गया और फिर साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर शव के 15 टुकड़े करके प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से पाट दिया। बता दें कि सौरभ और मुस्कान की एक 6 साल की बच्ची भी है।

बताया जा रहा है कि मुस्कान नवंबर से ही सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर रही थी। उसने साहिल को भी इसके लिए तैयार कर लिया था। मुस्कान ने साहिल से कहा कि तुम्हारी मरी हुई मां मुझसे बात करती है और उन्होंने कहा है कि सौरभ का वध करना है। साहिल अंधविश्वासी था, उसने भी उसकी बातों पर पूरा विश्वास कर लिया और इस हत्याकांड को दोनों ने मिलकर अंजाम दे दिया।

मुस्कान ने सौरभ की हत्या तो कर दी लेकिन वारदात में कुछ गलतियां उसको भारी पड़ गई। जैसे मर्डर के बाद वह सौरभ का फोन लेकर साहिल के साथ हिमाचल चली गई और वहां से सौरभ की बहन को मैसेज किया। सौरभ की बहन ने मैसेज का जवाब तो दिया लेकिन फोन किया तो फोन किसी ने पिक नहीं किया। यहीं से परिवार को शक हुआ तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

मुस्कान ने अपना जुर्म पहले ससुराल वालों पर डालने की कोशिश भी की थी। जिसका खुलासा खुद मुस्कान की मां ने किया है। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा कि वो हिमाचल से 17 मार्च की रात को आई थी, लेकिन कोई कॉल नहीं की। सौरभ और मुस्कान के रिश्ते के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों लड़ते भी थे लेकिन हमने कभी इंटरफेयर नहीं किया। लेकिन उस दिन जब मुस्कान ज्यादा रो रही थी तो हमने उसे घर पर बुला लिया और सौरभ के बारे में पूछा तो उसने रो कर बताया कि सौरभ नहीं रहे। उनका मर्डर हो गया है। सौरभ के घरवालों ने ही उसे मार दिया क्योंकि वो मुझे छोड़ नहीं रहे थे। 

मुस्कान की मां ने उस पर शक करते हुए कहा कि तुम इतनी सीधी नहीं हो, बात कुछ और है, तब मुस्कान ने सारा सच अपने मां बाप के सामने रखा। जिस पर उसके मां बाप ने कहा कि जेल तो जाना पड़ेगा।

वहीं सौरभ के परिजनों ने मुस्कान के माता-पिता पर आरोप लगाया है कि वो जो कह रहे हैं कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी, वो पूरी तरह से पुलिस को गुमराह कर रहे हैं, सच तो ये है कि मां को अपराध के बारे में पहले ही पता था। खुद को पुलिसिया कार्यवाही से बचाने के लिए वो ऐसा बयान दे रहे हैं।