सुनील पाल को इवेंट के नाम पर बुला कर किया किडनैप

  • Post By Admin on Dec 09 2024
सुनील पाल को इवेंट के नाम पर बुला कर किया किडनैप

मेरठ : मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपिंग की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हरिद्वार में एक शो के बहाने सुनील पाल को बदमाशों ने अगवा कर लिया और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर उन्हें बंधक बना लिया। बदमाशों ने 10 लाख की फिरौती मांगी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बेरोजगारी और मजबूरी का हवाला देते हुए एक इमोशनल बयान दिया। जिससे सुनील पाल भी भावुक हो गए।

किडनैपिंग के पहले का घटनाक्रम 

सुनील पाल ने बताया कि उन्हें पहले एक अनिल नामक व्यक्ति ने फोन किया था। जो खुद को उनका पुराना जानने वाला बताया था। अनिल ने कहा कि वह सुनील से एक बर्थडे पार्टी के लिए हरिद्वार में मिलना चाहता है। जहां उनका शो करवाना था। इसके बाद उन्होंने सुनील को बैंक अकाउंट में एडवांस रकम भेजी और एयर टिकट भी दिए। सुनील ने बताया कि वह सुबह 6:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां एक इवेंट कंपनी का चालक उन्हें हरिद्वार ले जाने के लिए इनोवा कार में बैठाकर रवाना हुआ।

किडनैपिंग की वारदात
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सेकेंड टोल प्लाजा पार करने के बाद चालक ने एक ढाबे के पास कार रोकी, ताकि सुनील नाश्ता कर सकें और दवाई ले सकें। इसी दौरान तीन लोग उनके पास आए, जो पहले तो उनके प्रशंसक बनकर सेल्फी लेने लगे, लेकिन फिर अचानक उन्हें कार में धक्का देकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने सुनील को आंखों में पट्टी बांधकर एक मकान में रखा और कहा, “चुपचाप बैठ जाओ, तुम्हारा किडनैप हो गया है।”

फिरौती की मांग और धमकी
बदमाशों ने शुरुआत में 10 लाख की फिरौती मांगी, लेकिन जब सुनील ने कहा कि उनके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है, तो उन्होंने सुनील के दोस्तों से पैसे मंगाने का दबाव डाला। सुनील ने बताया कि अपहर्ताओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वे जहर का इंजेक्शन लगा देंगे। हालांकि उनके पास कोई हथियार नहीं था। इसके अलावा जब भी उनकी आंखों से पट्टी हटाई जाती, तो बदमाशों के चेहरे मास्क से ढंके होते थे।

किडनैपर्स ने कहा, “हम बुरे इंसान नहीं हैं”
सुनील ने बताया कि बदमाशों ने खुद को बेरोजगार बताते हुए कहा कि वे बुरे इंसान नहीं हैं, लेकिन मजबूरी में यह कदम उठाया है। उन्होंने कसम खाई कि जैसे ही उन्हें रोजगार मिलेगा, वे पूरा पैसा वापस कर देंगे। बदमाशों ने सुनील को मुंबई जाने का एयर टिकट दिया और उन्हें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर छोड़ दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच
सुनील पाल ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी और जांच शुरू कर दी गई है। इस अजीबोगरीब किडनैपिंग के मामले में पुलिस अब बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि यह घटना न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और मित्रों के लिए भी बहुत तनावपूर्ण थी, लेकिन अब वे सुरक्षित हैं और उम्मीद है कि अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे।