पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका
- Post By Admin on Sep 11 2025

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अपराधियों ने राजद नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वे जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, राजकुमार चित्रगुप्त नगर रोड नंबर 17 में रहते थे। देर रात लौटने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। हमले से बचने के लिए वे पास की एक दुकान में घुसे, लेकिन अपराधियों ने वहां भी पीछा कर उन्हें गोली मार दी और पैदल फरार हो गए। घटना में दो अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है।
गंभीर रूप से घायल राजकुमार राय को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की है। पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन की बात सामने आ रही है। इस मामले में मृतक के कार चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
राजकुमार राय उर्फ आला यादव वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के रामपुर श्यामचंद गांव के रहने वाले थे। वे पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद के वैशाली जिलाध्यक्ष थे और पूर्व में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके थे। बताया जा रहा है कि वे इस बार भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी तैयारी कर रहे थे।