रेंजर सूर्यभूषण कुमार पर आरोप, पत्नी के नाम से खरीदी दो एकड़ जंगल की जमीन

  • Post By Admin on Feb 13 2025
रेंजर सूर्यभूषण कुमार पर आरोप, पत्नी के नाम से खरीदी दो एकड़ जंगल की जमीन

चतरा : जिले में पदस्थापित रेंजर सूर्यभूषण कुमार पर अपनी पत्नी के नाम से दो एकड़ जंगल की जमीन खरीदने का आरोप लगा है। हंटरगंज प्रखंड में रेंजर के पद पर कार्यरत रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने अपनी पत्नी पार्वती कुमारी के नाम पर यह जमीन खरीदी है। यह विवादास्पद मामला तब सामने आया जब आरोप लगाया गया कि रेंजर ने अपने ही कार्यक्षेत्र में दो लाख रुपये में जंगल की जमीन खरीदी और उसे रैयती भूमि के रूप में निबंधित कराया।

रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने यह दो एकड़ भूमि हंटरगंज प्रखंड के मौजा डाहा, परगना दंतार थाना क्षेत्र स्थित खाता संख्या 61 के तहत प्लॉट संख्या 320 से खरीदी है। यह भूमि सरदार यशवंत सिंह और सरदार अजीत सिंह से खरीदी गई है, जिनके पिता स्व. रामविलास सिंह और स्व. गिरिजीनंदन सिंह थे। राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अभिलेख में यह जमीन जंगल की श्रेणी में दर्ज है। इसी पर आरोप है कि रेंजर ने गलत तरीके से इसे रैयती भूमि के रूप में निबंधित कराया और इसे अपने पत्नी के नाम पर ट्रांसफर किया।

इस मामले पर शिकायतकर्ता ने मुख्य सचिव से भी शिकायत की है और रेंजर सूर्यभूषण कुमार पर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि रेंजर के कार्यकाल में ऐसे कई और मामले सामने आ सकते हैं, जिनकी जांच एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) से कराए जाने की मांग की गई है।

मामले में अब वन विभाग से भी इस मामले की जांच और आगे की कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है। यह मामला रेंजर के लिए कानूनी समस्याओं का कारण बन सकता है और इसके परिणामस्वरूप अन्य रेंजरों के लिए भी संदेश हो सकता है कि अधिकारियों द्वारा इस तरह की गलत कार्यवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सुदामा न्यूज़ । चतरा : जिले में पदस्थापित रेंजर सूर्यभूषण कुमार पर अपनी पत्नी के नाम से दो एकड़ जंगल की जमीन खरीदने का आरोप लगा है। हंटरगंज प्रखंड में रेंजर के पद पर कार्यरत रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने अपनी पत्नी पार्वती कुमारी के नाम पर यह जमीन खरीदी है। यह विवादास्पद मामला तब सामने आया जब आरोप लगाया गया कि रेंजर ने अपने ही कार्यक्षेत्र में दो लाख रुपये में जंगल की जमीन खरीदी और उसे रैयती भूमि के रूप में निबंधित कराया।

रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने यह दो एकड़ भूमि हंटरगंज प्रखंड के मौजा डाहा, परगना दंतार थाना क्षेत्र स्थित खाता संख्या 61 के तहत प्लॉट संख्या 320 से खरीदी है। यह भूमि सरदार यशवंत सिंह और सरदार अजीत सिंह से खरीदी गई है, जिनके पिता स्व. रामविलास सिंह और स्व. गिरिजीनंदन सिंह थे। राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अभिलेख में यह जमीन जंगल की श्रेणी में दर्ज है। इसी पर आरोप है कि रेंजर ने गलत तरीके से इसे रैयती भूमि के रूप में निबंधित कराया और इसे अपने पत्नी के नाम पर ट्रांसफर किया।

इस मामले पर शिकायतकर्ता ने मुख्य सचिव से भी शिकायत की है और रेंजर सूर्यभूषण कुमार पर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि रेंजर के कार्यकाल में ऐसे कई और मामले सामने आ सकते हैं, जिनकी जांच एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) से कराए जाने की मांग की गई है।

मामले में अब वन विभाग से भी इस मामले की जांच और आगे की कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है। यह मामला रेंजर के लिए कानूनी समस्याओं का कारण बन सकता है और इसके परिणामस्वरूप अन्य रेंजरों के लिए भी संदेश हो सकता है कि अधिकारियों द्वारा इस तरह की गलत कार्यवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।