स्कूटियों के बीच सीधी टक्कर, पांच युवक गंभीर रूप से घायल

  • Post By Admin on Oct 17 2024
स्कूटियों के बीच सीधी टक्कर, पांच युवक गंभीर रूप से घायल

चतरा : चतरा के जतराहीबाग में बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे दो स्कूटियों के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद पेट्रोलिंग कर रही सदर थाना पुलिस ने घायलों को टेम्पो के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

सदर अस्पताल में मौजूद डॉ. कुंदन कुमार, डॉ. आशीष कुमार, और डॉ. अज़हर ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि, पांचों की हालत काफी गंभीर हैं। सीटी स्कैन करने की भी जरूरत हैं। हालांकि, गंभीर हालत को देखते हुए सभी पांचों घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।