बेखौफ अपराधियों ने महिला को मुंह में मारी गोली, मौके पर हुई मौत

  • Post By Admin on Dec 19 2024
बेखौफ अपराधियों ने महिला को मुंह में मारी गोली, मौके पर हुई मौत

चतरा : जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों की हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित एघारा पंचायत के सोबरनटांड़ निवासी भोला साव की पत्नी मालती देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी के अनुसार, तीन बाइक सवार अपराधी महिला की दुकान पर पहुंचे और सिगरेट की मांग की। इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल से महिला के मुंह में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह घटना एक और वजह से भी चर्चा में है क्योंकि छह साल पहले नक्सलियों ने मृतक महिला के पुत्र की भी हत्या कर दी थी। महिला की हत्या के बाद प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।