पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ पांच शातिर अपराधियों को दबोचा

  • Post By Admin on Apr 14 2018
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ पांच शातिर अपराधियों को दबोचा

मुजफ्फरपुर: मोतीपुर व बरुराज पुलिस ने हथियार के साथ पांच शातिर अपराधियों को दबोचा। इनके पास से कट्टा, जिंदा कारतूस, चोरी की दो बाइक व चार मोबाइल मिले। दोनों थाना के थानेदारों के बयान पर पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी को शुक्रवार को कोर्ट में पेशकर किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।

शुक्रवार को एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी इलाके में अपराधियों के जुटने की सूचना मिली थी।

इसके बाद डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं। बरुराज थाना के ताजपुर पोखर और मोतीपुर थाना के पनसलवा में वाहन चेकिंग की गई।