पुलिस टीम ने गैस एजेंसी लूटकांड का महज 24 घंटे में किया उद्भेदन
- Post By Admin on Dec 09 2024

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गैस एजेंसी लूटकांड का सफल उद्भेदन किया है. मोतिहारी के सदर 02 एसडीपीओ जितेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर मेला के समीप मलंग बाबा स्थान से दो अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया.पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि कुछेक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए उक्त स्थल पर जमा हुए हैं. इसी सूचना पर पहुंच कर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
यहां बता दें कि एक दिन पहले गवन्द्री स्थित मेसर्स शर्मा इंडेन ग्रामीण वितरक नामक गैस एजेंसी पर हमला कर बाइक सवार अपराधियों ने नगद राशि लूट ली थी.इस घटना के बाद से केसरिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटे थे. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले के पिपरा कोठी में घटित गैस गोदाम लूटकांड का भी खुलासा हो गया. गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहां गांव का राहुल कुमार एवं मंजीत कुमार शामिल हैं.
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस,मोबाइल एवं लूट के 25 सौ रुपए बरामद किए हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के विरुद्ध जिले के मुफस्सिल, कोटवा, पिपरा कोठी एवं केसरिया थाने में लूट के की मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसडीपीओ श्री पांडेय के साथ पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पिपरा कोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, कोटवा थानाध्यक्ष राजरुप राय, दारोगा बादशाह चौहान, दारोगा विनीत कुमार, जिला आसूचना इकाई के भानू प्रताप द्विवेदी, परमानंद ठाकुर, लव कुमार सिंह, पीटीसी नयन कुमार यादव एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.