फरार अभियुक्त के घर पर पुलिस ने चस्पा किया इस्तेहार

  • Post By Admin on Sep 10 2025
फरार अभियुक्त के घर पर पुलिस ने चस्पा किया इस्तेहार

लखीसराय : तेतरहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को फरार अभियुक्त चन्दन गोरे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। थाना कांड संख्या 10/25 से जुड़े इस मामले में थाना प्रभारी एम.के. पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेश पर उसके घर पर इस्तेहार चस्पा किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चन्दन गोरे पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी में आमजन भी सहयोग करें। उन्होंने अपील की, “यदि किसी को उसके ठिकाने की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”