डुमरियाघाट से लूटी गई पिकअप महज 24 घंटे के अंदर बरामद, दो गिरफ्तार

  • Post By Admin on Nov 04 2024
डुमरियाघाट से लूटी गई पिकअप महज 24 घंटे के अंदर बरामद, दो गिरफ्तार

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चकिया के एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एस आई टी द्वारा घटना के महज 24 घंटे के अंदर लूट के पिकअप को सही हालत में बरामद कर लिया है.

इतना ही नहीं इस लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है. पिकअप लूट कांड की यह घटना जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एन एच 27 पर शनिवार की रात घटित हुई थी. पड़ोसी जिला गोपालगंज की ओर से 58 बोरा हरा मिर्च लादकर पिपरा कोठी की ओर जा रही पिकअप गाड़ी को डुमरियाघाट गंडक पुल से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक करके जबरन रोक लिया और उसके चालक-उपचालक को अपने कब्जे में लेकर खुद पिकअप लेकर भाग निकले. इसकी सूचना मिलते डुमरियाघाट थाने में पांच अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर एसपी के निर्देश पर गठित एस आई टी ने छापेमारी तेज कर दी. पुलिस ने हरा मिर्च लदे पिकअप गाड़ी को दो लूटेरों के साथ बरामद कर लिया.

इसकी जानकारी देते हुए चकिया के एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये लूटेरे मो अली अख्तर एवं मो हारुण तुरकौलिया के रहने वाले हैं. एस आई टी में एसडीपीओ के साथ डुमरियाघाट के थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण, दारोगा आदित्य कुमार, दारोगा सुधीर कुमार, सशस्त्र बल के जवान एवं चौकीदार शामिल थे.