पटना में पूर्व पार्षद को बदमाशों ने मारी गोली
- Post By Admin on Apr 07 2023

पटना: बिहार में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. आए दिन किसी न किसी अपराध की खबर सामने आती रहती है. प्रशासन ने अपराध को कम करने के लिए कई नियम बनाये इसके बावजूद भी अपराधी बाज नहीं आ रहे है. अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे है. ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे पुलिस का डर अपराधियों के मन के निकल गया है. इन अपराधियों के वजह से लोगों में डर का माहौल बनता दिख रहा है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है. पटना के जक्कनपुर इलाके में बदमाशों ने पूर्व पार्षद को गोली मार दी है. इस घटना में घायल हुए पूर्व पार्षद की पहचान मुन्ना राय के रूप में की गई है.
आपको बता दें कि कुछ बाइक सवार बदमाशों ने पार्षद मुन्ना राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे मुन्ना राय बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फ़िलहाल उनकी हालत में थोड़ी सुधार बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व वार्ड पार्षद मुन्ना राय सुबह में अपने पिता की प्रतिमा की पूजा करने के लिए संजयनगर आए हुए थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं इस घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस टीम ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस इस घटना को लेकर आस पास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है.