वाहन चेकिंग के दौरान 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

  • Post By Admin on Mar 08 2025
वाहन चेकिंग के दौरान 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान  रामगढ़ चौक नहर पर लखीसराय की ओर जा रहे एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान जागेश्वर चौधरी के पुत्र राजू चौधरी के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी पु.अ.नि. काजल कुमारी की अगुवाई में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान, राजू चौधरी को TVS मोटरसाइकिल पर सवार देखा गया। जब पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली, तो शराब से भरी पॉलीथिन और थैला बरामद किया। आरोपी के पास से कुल 10 लीटर देशी शराब बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।