कुसुम योजना के नाम पर फ्रॉड गिरी के आरोप में एक गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 07 2024
कुसुम योजना के नाम पर फ्रॉड गिरी के आरोप में एक गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चैक थाना क्षेत्र स्थित नंदनामा गांव से कुसुम योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों से संबंधित जानकारी साझा करने के उद्देश्य से एक केंद्रीकृत प्रणाली स्थापित की गई है। इस प्रणाली के तहत मिली सूचना के आधार पर, एसपी अजय कुमार के निर्देशानुसार नंदनामा गांव से ललन कुमार तांती को गिरफ्तार किया गया। ललन के पास से पश्चिम बंगाल का एक फर्जी मोबाइल नंबर बरामद हुआ।

पूछताछ में ललन तांती ने बताया कि वह फर्जी कॉल्स के जरिए सरकारी योजनाओं जैसे कुसुम योजना, जन औषधि योजना और लोन देने के नाम पर लोगों से पैसे ठगता था। ठगी की गई राशि को वह किराए पर लिए बैंक खातों के माध्यम से निकालता था। ललन के खिलाफ पहले भी एक शिकायत दर्ज है जिसमें कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से 59,750 रुपये की ठगी की गई थी।

साइबर थाना लखीसराय में ललन कुमार तांती के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66(सी)/66(D) और धारा 318(4)/319 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी में साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी, पुनि विकास कुमार सिंह, पुअनि संजीव कुमार, सअनि प्रकाश तिवारी, सिपाही दिवाकर कुमार और डीआईयू टीम शामिल थी।