वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या, गांव में दहशत
- Post By Admin on Mar 10 2025

लखीसराय : चानन थाना क्षेत्र के बटा रामपुर में सोमवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां 65 वर्षीय वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान सुमा देवी के रूप में हुई है। वारदात के समय वह घर में अकेली थीं, जबकि परिवार के सदस्य पड़ोसी के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में गए हुए थे।
परिजनों के लौटने पर सुमा देवी खून से लथपथ पड़ी मिलीं। उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची चानन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल है।
परिजन और ग्रामीण हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अपराधियों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया है और मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।