मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा गिरफ्तार, बिहार-झारखंड-बंगाल में फैला था नेटवर्क
- Post By Admin on Aug 06 2025

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। रोशन शर्मा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में दर्जनों संगीन मामलों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहानाबाद से गिरफ्तारी, पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे
पुलिस को यह बड़ी सफलता सोमवार देर रात हाथ लगी थी, जब जहानाबाद से रोशन शर्मा को दबोचा गया। पूछताछ के दौरान उसने कई संगीन आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूली, जिनमें हत्या, लूट और अवैध हथियार तस्करी शामिल हैं।
फुलवारी शरीफ में चला ऑपरेशन, मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश
अपराधी की निशानदेही पर फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए। इसके साथ ही एक मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया गया, जहां से हथियार बनाने के उपकरण और अन्य सामग्रियां जब्त की गईं।
मुठभेड़ के दौरान भागने की कोशिश, पुलिस की गोली से घायल
पटना के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस जब उसके एक साथी की तलाश में जा रही थी, उसी दौरान रोशन शर्मा ने भागने की कोशिश की और एक जवान से हथियार छीनने की कोशिश की। इस दौरान मुठभेड़ हुई और पुलिस की जवाबी कार्यवाही में वह घायल हो गया।
हत्या, बस स्टैंड फायरिंग और कृपाशंकर कांड में भी था शामिल
एसएसपी के अनुसार, रोशन शर्मा वर्ष 2004 से अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामलों में शामिल रहा है। उस पर कृपाशंकर हत्याकांड और पटना बस स्टैंड पर हुई फायरिंग जैसे चर्चित मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं। पुलिस के मुताबिक, वह अंतरराज्यीय गैंग से जुड़ा हुआ था और लगातार अवैध हथियारों की सप्लाई और तस्करी में सक्रिय था।
पुलिस कर रही आगे की कार्यवाही, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
फिलहाल रोशन शर्मा से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पटना पुलिस ने दावा किया है कि इस गिरफ्तारी से राजधानी और आसपास के जिलों में अपराध के एक बड़े नेटवर्क को तोड़ने में सफलता मिली है।