रोहिणी आचार्य का तीखा हमला, अपनों पर साजिश के आरोप
- Post By Admin on Jan 10 2026
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार के भीतर चल रही कथित सियासी खींचतान को लेकर एक बार फिर तीखा बयान दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई पोस्ट में रोहिणी ने बिना किसी का नाम लिए इशारों-इशारों में कहा कि किसी बड़ी राजनीतिक विरासत को नष्ट करने के लिए बाहरी ताकतों की जरूरत नहीं होती, बल्कि अपने ही लोग और कुछ षड्यंत्रकारी ही काफी होते हैं।
रोहिणी आचार्य ने लिखा कि बड़ी मेहनत और शिद्दत से खड़ी की गई विरासत को नुकसान पहुंचाने में अक्सर अपने ही लोग आगे आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि हैरानी तब होती है, जब पहचान और अस्तित्व देने वाली उसी विरासत के निशानों को मिटाने पर अपने ही लोग उतारू हो जाते हैं। पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि जब विवेक पर पर्दा पड़ जाता है और अहंकार हावी हो जाता है, तब विनाशकारी सोच ही व्यक्ति की आंख, नाक और कान बन जाती है और बुद्धि-विवेक को हर लेती है।
रोहिणी आचार्य का यह बयान ऐसे समय आया है, जब राजद और लालू परिवार के भीतर मतभेदों की चर्चाएं पहले से ही राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बनी हुई हैं। इससे पहले भी बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की हार के बाद रोहिणी ने भाई तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उस दौरान उन्होंने खुद को अपमानित किए जाने का आरोप लगाते हुए परिवार त्यागने और राजनीति से दूर रहने की घोषणा तक कर दी थी।
अपने पुराने पोस्ट का जिक्र करते हुए रोहिणी ने कहा था कि एक बेटी, बहन और मां होने के बावजूद उन्हें गालियां दी गईं और अपमानित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया था कि आत्मसम्मान के साथ सच पर डटे रहने की कीमत उन्हें बेइज्जती और मायके से अलग होकर चुकानी पड़ी। रोहिणी के इन बयानों के बाद एक बार फिर राजद और लालू परिवार के भीतर की अंदरूनी कलह सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गई है।