नवविवाहिता की संदेहास्पद अवस्था में मौत

  • Post By Admin on Apr 30 2018
नवविवाहिता की संदेहास्पद अवस्था में मौत

औराई : विवेक चौधरी– औराई थाना के मेरीडीह गांव में एक नवविवाहित की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि गुरिया देवी पति अरविंद सहनी उर्फ नेता सहनी का घर गांव में आस-पास में ही है। दोनों का प्रेम संबंध पांच वर्षों से चल रहा था।दो वर्ष पूर्व दोनों ने गांव से भागकर शादी कर ली।एक बच्चा होने के बाद दंपति पुनः गांव में आ गए , सूत्रों के अनुसार बुधवार को आपसी विवाद में पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई थी। जिसपर गुरिया देवी ने जहर खा लिया।कृष्णा मेडिकल में गंभीर अवस्था मे उसे भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर शाम तक शव गांव में नहीं पहुंच पाया था।