मुजफ्फरपुर के हिटलर बहु के काले कारनामें का पर्दाफाश, हत्या की रची थी साजिश

  • Post By Admin on Jul 22 2024
मुजफ्फरपुर के हिटलर बहु के काले कारनामें का पर्दाफाश, हत्या की रची थी साजिश

• 10 लाख की सुपारी देकर हत्या की रची थी साजिश

• रूपा शर्मा का पीड़िता संस्कृति वर्मा के पति से था अवैध संबंध

• अपने अवैध संबंध को बरकरार रखने के लिए दी थी सुपारी

• रूपा शर्मा के पति संजीव शर्मा पूर्व मंत्री के हैं छोटे बेटे

• 4 अपराधियों की अबतक हुई गिरफ्तारी, अन्य फरार

मुजफ्फरपुर : कुछ दिन पूर्व शहर के बेला इंडस्ट्रियल इलाके में संस्कृति वर्मा नामक महिला पर गोलीबारी की गई थी। गोली लगने के बाद भी महिला की जान बच गई थी । उक्त मामलें का तार शहर के एक चर्चित नेता और व्यवसाई परिवार से जुड़ा था जिस कारण शुरुआती दौर में मामलें की लीपा पोती कर दी गई । पीड़ित परिवार के लगातार दबिश के बाद पुलिस ने मामलें का खुलासा कर दिया है और 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की है । इस मामलें के संदर्भ में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच में मुख्य आरोपी संजीव शर्मा की पत्नी रूपा शर्मा पाई गई है। 

वरीय पुलिस अधीक्षक के मुताबिक संजीव शर्मा की पत्नी रूपा शर्मा का पीड़िता संस्कृति वर्मा के पति आर्यन वर्मा से अवैध संबंध था । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रूपा शर्मा चाहती थी कि आर्यन वर्मा अपनी पत्नी को छोड़कर उसके साथ अवैध संबंध में रहें जो बात संस्कृति वर्मा को नागवार गुजर रहा था । इस कारण रूपा शर्मा ने उसे बीच रास्ते से हटाने को लेकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली । इस हत्या को लेकर रूपा शर्मा ने 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी । रूपा शर्मा पति संजीव शर्मा के पास मुजफ्फरपुर में 2 कार का शोरूम है जिसमें नेक्सा और राजीव ऑटोमोबाइल शामिल है। इसके अलावे भी अन्य व्यवसाय है। 

संस्कृति वर्मा की हत्या के साजिश के पीछे की वजह जलन, दुर्भावना को बताया गया है । रूपा शर्मा चाहती थी कि उसका अवैध संबंध आर्यन वर्मा से बरकरार रहे इसलिए उसने संस्कृति वर्मा की हत्या की साजिश की । इस कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की दिशा में अपने कदम को आगे बढ़ाया और मामलें का उद्भेदन कर दिया । उक्त मामलें में अभिनित कुमार उर्फ सन्नी, शिवशेख रंजन, तुषार कुमार, कृष्णकांत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है वहीं अन्य की तलाश जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वे सभी रूपा शर्मा के इशारे पर कार्य करते थे । संस्कृति वर्मा की हत्या को लेकर 10 लाख रुपए में सौदा किया गया था जिसमें 3 लाख 50 हजार बतौर एडवांस तुषार के हाथों सन्नी को दिया गया था । जिसके बाद इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था लेकिन गोली लगने के बाद भी संस्कृति वर्मा बच गई थी । इस मामलें में रूपा शर्मा से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई ।

आपको बताते चले कि घटना के बाद घायल महिला संस्कृति वर्मा ने कहा था कि पूर्व मंत्री के पुत्र संजीव शर्मा की पत्नी रूपा शर्मा से उनका विवाद चल रहा था। महिला का पति वाहन शोरूम में काम करता था और रूपा शर्मा उस पर पत्नी-बच्चे को छोड़ने का दबाव डाल रही थी। इसी दबाव में उनके पति ने एक वर्ष पूर्व वहां काम करना छोड़ दिया था। बावजूद इसके, रूपा शर्मा बार-बार दबाव बना रही थी कि पुनः काम करो और अपने पत्नी को छोड़ कर मेरे साथ अनैतिक संबंध में रहो। 

संस्कृति वर्मा प्रतिदिन की भांति सुबह करीब 10 बजे मिठनपुरा के मालीघाट इलाके से बेला स्थित आभा इंजीनियरिंग के लिए ड्यूटी को निकली थी इसी क्रम में एक फैक्ट्री के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों में से एक ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने पर वह स्कूटी से गिर गईं। इसके बाद बदमाश ने फिर दो गोलियां दाग दीं। गोली महिला के पेट, कंधे और पीछे कमर के नीचे लगी थी। आसपास के लोगों के पहुंचने पर बदमाश हवाई फायरिंग कर भाग निकले थे। स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था । 

घटना के बाद पुलिस का कहना था कि प्राथमिकी में संस्कृति वर्मा ने बताया कि उनका विवाद कलमबाग चौक निवासी रूपा शर्मा से चल रहा था, जो खबड़ा स्थित नेक्शा शोरूम चलाती हैं। शोरूम में महिला का पति आर्यन वर्मा काम करता था। महिला का आरोप है कि रूपा शर्मा बार-बार उसके पति को उसे और बच्चों को छोड़कर अपने पास आने के लिए कहती थी। इस मामले में पुलिस ने घटना के बाद से उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी थी और कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है वहीं अन्य की तलाश जारी है ।