बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा : दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया युवक

  • Post By Admin on Jul 20 2024
बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा : दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया युवक

मुजफ्फरपुर: बिहार में चल रही बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा में फर्जी तरीके से दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते एक युवक को पकड़ा गया है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के नीतीश्वर सिंह महाविद्यालय केंद्र पर यह घटना हुई। युवक की पहचान रोहतास जिले के राजापुर निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है, जो अभिषेक कुमार नामक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था।

परीक्षा के दौरान फिंगर स्कैन में मिलान नहीं होने के कारण शक हुआ, जिसके बाद युवक से पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम और विवरण बताया तथा स्वीकार किया कि वह किसी और की जगह परीक्षा दे रहा था। इस घटना की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य ने मिठनपुरा थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि बीते दिनों भी इसी कॉलेज में एक युवक दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया था। बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा में फर्जीवाड़े की यह घटनाएं परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं।