उपद्रवियों ने खेत में लगाई आग, लाखों की फसल जलकर राख
- Post By Admin on Mar 16 2025
लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा मौजा स्थित छः बिघीया बहियार में अराजक तत्वों द्वारा फसल में आग लगाने का मामला सामने आया है। पोखरामा निवासी उमा शंकर सिंह के खेत में रखी मसूर और सरसों की 250 बोझा तैयार फसल शनिवार रात आग की भेंट चढ़ गई।
पीड़ित किसान उमा शंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत और लागत से लाखों रुपए की फसल तैयार की थी, लेकिन किसी शरारती तत्व ने इसे आग के हवाले कर दिया। आग से फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिससे अनुमानित दो से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
घटना से आक्रोशित किसान ने कजरा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। साथ ही, अंचल कार्यालय सूरजगढ़ा से मुआवजा देने की अपील की है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे किसानों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की तलाश में जुटी है।