पंजाब सीमा पर बड़ी कार्यवाई : बीएसएफ ने दबोचे पांच तस्कर, भारी मात्रा में हेरोइन जब्त

  • Post By Admin on Dec 05 2025
पंजाब सीमा पर बड़ी कार्यवाई : बीएसएफ ने दबोचे पांच तस्कर, भारी मात्रा में हेरोइन जब्त

पंजाब : पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को दो अलग-अलग इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशनों में बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ ने कुल पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन और कई संदिग्ध सामग्रियां जब्त कीं।

बीएसएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि पहला ऑपरेशन फाजिल्का जिले के ताहलीवाला गांव में शुक्रवार सुबह संचालित किया गया। बीएसएफ और सीआईए फाजिल्का की संयुक्त टीम ने तीन तस्करों को पकड़कर उनके पास से 2 पैकेट हेरोइन (1 किलो), एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की। तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

इसी दिन हुए दूसरे बड़े ऑपरेशन में बीएसएफ ने इंटेलिजेंस संकेतों के आधार पर अमृतसर जिले के बलहरवाल गांव में कार्रवाई की। बीएसएफ और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 8 पैकेट हेरोइन (8.643 किलो), तीन मोबाइल फोन और एक कार जब्त की। दोनों आरोपियों से एएनटीएफ पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जब्त मोबाइल फोन से तस्करों के नेटवर्क और सीमा पार संचालित पाकिस्तान समर्थित नार्को-टेरर लिंक की जानकारी मिलने की उम्मीद है।

बीएसएफ के मुताबिक, ये ऑपरेशन सीमा सुरक्षा बल की ओर से जारी उस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिसके तहत पाकिस्तान से ड्रोन और अन्य माध्यमों से भेजे जा रहे ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है।

उधर, इससे पहले अमृतसर पुलिस ने इंटेलिजेंस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान समर्थित एक बड़े क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और कई अवैध हथियार बरामद किए गए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी पाकिस्तान में बैठे एक हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहे थे, जो व्हाट्सएप के माध्यम से हथियारों की डिलीवरी लोकेशन भेजता था। पुलिस यह जांच भी कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क का संबंध गैंगस्टरों या किसी आतंकवादी मॉड्यूल से तो नहीं।