अंजना ओम कश्यप के खिलाफ दर्ज केस, संत वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी

  • Post By Admin on Oct 13 2025
अंजना ओम कश्यप के खिलाफ दर्ज केस, संत वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी

पंजाब : राज्य के लुधियाना जिले में फेमस न्यूज चैनल आजतक की मैनेजिंग एडिटर व ऐंकर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनपर वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को  ठेस पहुंचाने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक भारतीय वाल्मीकि धरम समाज की शिकायत के अनुसार एफआईआर दर्ज की गई हैl

एफआईआर में क्या लगा आरोप 

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि अंजना ओम कश्यप ने प्राचीन संत वाल्मीकि को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। उनका यह शो चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर प्रसारित किया गया था। वाल्मीकि धर्म समाज ने उनकी टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए पूरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही है। संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा उठाने और प्रदर्शन करने की भी धमकी दी है।

संगठन के राष्ट्रीय संयोजक ने की गिरफ्तारी की मांग 

संगठन के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी यशपाल ने कहा, हम कश्यप की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हैं। उन्हें अपने शब्दों के लिए नेशनल चैनल पर वाल्मीकि समाज से माफी मांगनी होगी। संगठन के मुख्य संचालक और आम आदमी पार्टी नेता विजय दानव ने कहा, हम चाहते हैं कि तत्काल अंजना ओम कश्यप की गिरफ्तारी हो। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ एस/एसटी ऐक्ट की धारा 3 (1)(v) और सेक्शन 299 के तहत केस दर्ज किया गया है।

जाने एसएचओ इंस्पेक्टर ने क्या कहा

नंबर 4 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह ने कहा, डीएसपी रैंक के अधिकारी को मामले की जांच सौंपी जाएगी। प्रक्रिया के मुताबिक फाइल लुधियाना पुलिस कमिश्नर के कार्यालय भेजी जाएगी।