दाल व्यवसाई के मुंशी से लाखों की लूट, छापामारी जारी
- Post By Admin on Jun 18 2024
.jpg)
लखीसराय : बीते सोमवार लूट की वारदात जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में हुई। अपराधी लूट के बाद भागने में भी सफल रहे है। घटना को लेकर रामगढ़ चौक थाना पुलिस के अनुसार दाल व्यापारी ओम प्रकाश साव पचना रोड लखीसराय के मुंशी अरुण कुमार, पिता रामानंद साव, कबैया रोड लखीसराय एवं विनोद साव, पिता दुर्गा साव, औरे थाना रामगढ़ चौक जिला लखीसराय निवासी को शेखपुरा से 537000 रुपया तगादा करके वापस लखीसराय लौट रहा था। इसी क्रम में रामगढ़ थाना क्षेत्र में सिसमा और नदियावा के बीच दो बिना नंबर के बाइक से पांच अज्ञात व्यक्ति द्वारा कट्टा दिखा कर रूपया छीन लिया गया और फिर अपराधी भाग गया।
समाचार प्रेषण काल तक पीड़ित द्वारा शिकायत करते हुए लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है। पुलिस द्वारा बावजूद इसके घटना को लेकर अनुसंधान एवं छापामारी जारी है। थानाध्यक्ष रामगढ़ चौक ने सीसीटीवी से फोटो साझा कर आम लोगों से पहचान कर सूचित करने का आह्वान किया है।